Edited By Imran,Updated: 26 Dec, 2024 02:45 PM
यूपी के सीतापुर जिले में एक महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रेलवे ट्रैक पार करते समय फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
सीतापुर : यूपी के सीतापुर जिले में एक महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रेलवे ट्रैक पार करते समय फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
50 मीटर तक घिसटती चली गई युवती
पूरा मामला कमलापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। क्षेत्र के सरवरपुर केसरिया गांव की निवासी शालू (20) सुबह करीब 8 बजे हर रोज की तरह नित्यक्रिया के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। इस दर्दनाक हादसे में शालू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
फोन पर बात कर रही थी शालू
बता दें कि शालू मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। जिसके चलते वह ट्रेन का अंदाजा नहीं लगा सकी और उसमें फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चली गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 05087अप पैसेंजर ट्रेन मैलानी से डालीगंज (लखनऊ) जा रही थी।
परिजनों का हाल बेहाल
हादसे की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है। उन्होंने बताया कि शालू के माता-पिता एक जरूरी काम से उसके नाना के यहां गए थे। वह सुबह शौच के लिए रेलवे किनारे अपने खेत को गई थी और यह हादसा हो गया।