कानपुर में दर्दनाक हादसा: लोडर से फंसी स्कूटी… युवक को 400 मीटर तक घसीटा; हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Sep, 2025 01:34 AM

tragic accident in kanpur scooty stuck in loader young man dragged for 400 met

उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। लालबंगला चौराहे से केडीए चौराहे तक एक युवक को लोडर वाहन लगभग 400 मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। लालबंगला चौराहे से केडीए चौराहे तक एक युवक को लोडर वाहन लगभग 400 मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
PunjabKesari
दर्द से चीखता रहा युवक, चालक ने नहीं रोका लोडर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की स्कूटी का हैंडल लोडर के पिछले हिस्से में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गया और वाहन के साथ घसीटता चला गया। हादसे के दौरान युवक लगातार दर्द से चीखता रहा, लेकिन चालक ने लोडर नहीं रोका और वाहन भगाता रहा।
PunjabKesari
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पहले काशीराम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोडर चालक की तलाश जारी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!