Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Sep, 2022 03:16 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने कथित रूप से एक युवक और उसके दो साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के...
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने कथित रूप से एक युवक और उसके दो साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जनकपुर इलाके में पूजा (26) ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूजा की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी।
शादी के बाद भी परेशान करता था युवक
सूत्रों के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि सोनू नामक युवक अपने साथियों विजयपाल और राहुल की मदद से पूजा पर शादी करने का दबाव बनाते हुए उसे परेशान करता था। सूत्रों के अनुसार, तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, परिजनों ने बताया है कि सोनू पूजा की शादी से पहले से ही उसे परेशान करता था और 23 अप्रैल को उसकी शादी के बाद भी उसने अपनी हरकतें जारी रखीं।
मुझसे शादी करो वर्ना पति और सास की कर दूंगा हत्या
मामले में दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि सोनू ने पूजा को धमकी दी थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसके पति और सास की हत्या कर देगा। मुकदमे में कहा गया है कि सोनू की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया।