एक बाला यहां भीः गंजे युवक ने विग लगाकर की शादी, खुला राज तो पत्नी ने कहा- मुझे तलाक चाहिए

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Mar, 2021 03:28 PM

there is a girl here too the bald young man got married with a wig

आज के प्रदूषण के दौर में बाल झड़ना एक बड़ी समस्या बन गई है। ये समस्या इतनी बड़ी है कि समाज में इंसान की जो बेइज्जती होती है इसके साथ ही सात जन्मों का रिश्ता या शादी

मेरठः आज के प्रदूषण के दौर में बाल झड़ना एक बड़ी समस्या बन गई है। ये समस्या इतनी बड़ी है कि समाज में इंसान की जो बेइज्जती होती है इसके साथ ही सात जन्मों का रिश्ता या शादी का बंधन भी टूट जाता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश मेरठ का है जहां परिवार परामर्श केंद्र की काउंसिलिंग में एक केस आया। शादी के बाद पति गंजा हो गया तो पत्नी तलाक के लिए परामर्श केंद्र पहुंच गई।

बता दें कि पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की ओर से काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। करीब 100 मामले काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। इसमें एक युवती ने बताया कि जनवरी 2020 में उसकी शादी गाजियाबाद में हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पति गंजा है। सहेलियों के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। मुझे तलाक दिला दीजिए। काउंसलर ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह तलाक की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद, उसे काउंसिलिंग के लिए दूसरी तारीख दी गई है।

महिला का आरोप है कि शादी के समय पति के घने बाल थे। एक साल बाद पता चला कि पति विग पहनता है। यह बात शादी से पहले पति ने उसे नहीं बताई थी। पत्नी का कहना है कि उसे धोखे में रखा गया और अब तलाक चाहिए।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!