Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jan, 2025 12:47 AM
उत्तर प्रदेश में हरदोई के माधौगंज थाना इलाके में एक 20 वर्षी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर लिखा की लड़की ने भरोसा देकर छोड़ दिया है मिला जो मोहब्ब्त में धोखा तो खुदकुशी करने जा रहे है। पुलिस ने शव को...
Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश में हरदोई के माधौगंज थाना इलाके में एक 20 वर्षी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर लिखा की लड़की ने भरोसा देकर छोड़ दिया है मिला जो मोहब्ब्त में धोखा तो खुदकुशी करने जा रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि प्रेम-प्रसंग में युवक के द्वारा आत्महत्या करने का यह पूरा मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर का है। यहां के रहने वाले 20 वर्षीय प्रियांशु कुमार का शव गांव के बाहर जामुन के पेड़ की डाल में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पिता रामकिशोर ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यहां पर फील्ड यूनिट की टीम को भी बुलाया। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट लिए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक के पास से एक वीडियो भी पुलिस को मिला है जो उसने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें फांसी का फंदा लगाते हुए उसने लिखा है की लड़की ने भरोसा देकर छोड़ दिया मिला जो मोहब्बत में धोखा तो खुदकुशी करने जा रहे हैं अलविदा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है और जांच पड़ताल भी की जा रही है।