जंगली हाथी ने मचाया तांडव; 21 घरों को किया तबाह...6 घंटे तक जारी रहा उत्पात

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Feb, 2025 11:01 AM

the wild elephant created a ruckus 21 houses destroyed

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ट्रांस गेरुआ के जंगल व नेपाल सीमा के करीब बसे भरथापुर गांव में बीती रात को जंगली हाथी ने दस्तक दे दी। जिसने फूंस के बने कच्चे घरों को तहस-नहस कर दिया...

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ट्रांस गेरुआ के जंगल व नेपाल सीमा के करीब बसे भरथापुर गांव में बीती रात को जंगली हाथी ने दस्तक दे दी। जिसने फूंस के बने कच्चे घरों को तहस-नहस कर दिया। हाथी की दहाड़ सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

गांव में कई दिनों से जारी है हाथियों का उत्पात
जानकारी के अनुसार, कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भरथापुर गांव में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। बीती की रात 10 बजे एक हाथी गांव में घुस गया, जिसने गांव के 21 ग्रामीणों के घरों को तहस-नहस कर दिया है। गांव निवासी सुरेश, राम नाथ, जमुना प्रसाद, तेकराम, मिश्री लाल, कलावती, मुन्नालाल, राज कुमार, रमेश, मदन लाल, घनश्याम, तारा देवी, बिंदु,कंगला, रोशनलाल, मनोहर, संजय, शिवा, राधेश्याम, प्रमोद, विनोद रद्धू,के फूंस के कच्चे मकान को हाथी ने ढहा दिया।

हाथी ने घरों में रखे गृहस्थी के सामान को तोड़फोड़ दिया
हाथी को भगाने के लिए वन विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी आशीष गौड़, वन दरोगा मयंक पांडे, वनरक्षक योगेश सिंह व अजय सिंह वन वचरों के साथ गेरुआ नदी के रास्ते  वोट से 10:00 रात गांव पहुंचे एक तस्कर हाथी लगातार गांव में आतंक किया हुआ है सुबह लगभग 3:30 बजे जब हाथी जंगल को चला गया तब वन विभाग की टीम गांव से वापस आई है, गांव के लोग एकत्रित हो गए, सभी टॉर्च और मशाल की रोशनी के साथ ढोल और थाली बजाते हुए हाका लगाने लगे इस बीच हाथी ने घरों में रखे गृहस्थी के सामान को तोड़फोड़ दिया और घर मे रखे सारे आनाज को बिखेर कर बर्बाद कर दिया।

6 घंटे तक जारी रहा हाथी का उत्पात
हाथी का उत्पात 6 घंटे तक जारी रहा इस दौरान ग्रामीणों वन विभाग के हाका लगाने के बाद वह जंगल की ओर भागा। तीन दिनों से हाथी रोज दस्तक दे रहा है, गांव में ग्राम प्रधान अंबा इकरार अहमद ने बताया की बीती रात हाथी ने गांव बने 21 घरों को तहस-नहस कर दिया उससे पहले लगातार दो दिनों में 11 घरों को भी तहस-नहस कर चुका है जिसकी सूचना प्रधान ने तहसील प्रशासन को दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!