पुलिसवालों ने ही गाड़ी में लगाई आग! संभल हिंसा पर जियार्उरहमान बर्क का आया रिएक्शन

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Nov, 2024 01:53 PM

the policemen themselves set the car on fire said ziaur rahman burk

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियार्उरहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसवाले प्राइवेट हथियार लेकर आए थे। उनका कहना है कि कि पुलिसवालों ने ही गाड़ी...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल में हुए विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियार्उरहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसवाले प्राइवेट हथियार लेकर आए थे। उनका कहना है कि कि पुलिसवालों ने ही गाड़ी में आग लगाई। बता दें कि विवादित बयान देने के लिए सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सांसद बर्क के अलावा स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर माहौल बिगाड़ने की साजिश का केस दर्ज हुआ है।

सोमवार को संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान सपा सांसद जियार्उरहमान बर्क ने कहा,'यह घटना बहुत ही अफसोसजनक है। पूरी तरह से सुनियोजित घटना है। मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा हाल आजादी के बाद से कभी नहीं हुआ होगा। जिस तरह से 1991 में लागू हुए प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है, वो चिंताजनक है। अब याचिका डाली जा रही है और डीएम-एसपी ने उसी दिन जाकर सर्वे कराया।'     

सपा सांसद ने सर्वे पर उठाया सवाल
बर्क ने संभल में हुए सर्वे पर सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वे में हमने सहयोग किया। लेकिन फिर जुमे के दिन नमाज के वक्त काफी पुलिस फोर्स तैनात थी और लोगों को रोका गया। लेकिन हमने लोगों को शांत कराया। लेकिन फिर रविवार को दोबारा सर्वे करने की क्या जरूरत थी? सुबह जो टीम पहुंची थी, उसके साथ कई लोगों की भीड़ थी जो जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जा रही थी।

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
बता दें कि संभल में हुए विवाद के चलते कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल जिले में तैनात है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। इंटरनेट की सेवाएं भी अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। जिले के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। मामले में 1500 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!