UP में मेरठ से भी खौफनाक हत्याकांड, मुस्कान का नाना निकला 'सैफुद्दीन' ; पहले पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े, मछलियों को खिलाया, फिर......

Edited By Purnima Singh,Updated: 17 May, 2025 11:49 AM

the husband killed his wife and fed the pieces of her body to fish

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से भी खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के पहले टुकड़े-टुकड़े किए.......

श्रावस्तीः उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से भी खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के पहले टुकड़े-टुकड़े किए, फिर लाश का कुछ हिस्सा नहर में मछलियों को खिला दिया। इसके बाद बचे हुए हिस्से को आग के हवाले कर दिया। यह रूह को कंपा देने वाली घटना प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। 

सैफुद्दीन लखनऊ के लिए कह कर निकला, लेकिन क्षेत्र में ही टहलता मिला 
पूरा मामला श्रावस्ती के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव का है। यहां के निवासी सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के पहले टुकड़े-टुकड़े किए। फिर लाश का कुछ हिस्सा मछलियों को खिला दिया और बचे हुए हिस्से को आग के हवाले कर दिया। मृतिका के भाई सलाहुद्दीन ने अपनी बहन के पास फोन किया तो उसका फोन बंद बताने लगा, जिस पर वह अपनी बहन के घर पहुंचा तो पता चला कि उसका पति उसकी बहन को लेकर लखनऊ चला गया है। हालांकि शाम को सैफुद्दीन  क्षेत्र में ही टहलता दिखाई दिया। 

दहेज के लिए मृतिका को किया जाता था प्रताड़ित  
सैफुद्दीन  के इस रवैये पर मृतिका के घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। जिसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की। पुलिस के हाथों जब सैफ़ुद्दीन लगा तो वह पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा। 

सैफुद्दीन ने कबूला अपना गुनाह 
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सैफुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। सैफुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने उसी बाग से सबीना का एक जला हुआ हाथ बरामद किया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

एसपी का बयान 
इस मामले को लेकर एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि  अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन पुलिस हिरासत में है। सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए। फिर उसके शव को आग के हवाले कर दिया। जिसका जला हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!