Edited By Purnima Singh,Updated: 15 May, 2025 12:55 PM

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में बैंड-बाजा तो बजा, बाराती भी खूब नाचे-गाए, लेकिन दूल्हा मंडप की जगह थाने पहुंच गया .....
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में बैंड-बाजा तो बजा, बाराती भी खूब नाचे-गाए, लेकिन दूल्हा मंडप की जगह थाने पहुंच गया। नजीजतन शादी कैंसल हो गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, यहां दूल्हा अपनी पहली शादी को छिपाकर दूसरी गृहस्थी बसाने के सपने देख रहा था, लेकिन जैसे ही इसकी भनक उसकी पहली पत्नी को हुई तो उसने आव देखा न ताव और पुलिस के साथ अपने 8 साल के बच्चे को लेकर बारात में जा धमकी। जिसके बाद शादी के मंडप में कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। आखिरकार पुलिस शेरवानी पहने दूल्हे को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। जहां रात भर समझाने-बुझाने का दौर चला लेकिन बात नहीं बनी। आखिर में शादी कैंसल हो गई। आपको बता दें कि पूरा मामला बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है।