Edited By Purnima Singh,Updated: 15 May, 2025 01:24 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में उत्तराखंड की किशोरी से बरेली में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऋषिकेश निवासी 16 वर्षीय छात्रा को बरेली बुलाकर धर्मस्थल में एक महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया.......
बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में उत्तराखंड की किशोरी से बरेली में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऋषिकेश निवासी 16 वर्षीय छात्रा को बरेली बुलाकर धर्मस्थल में एक महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इस दौरान उसके साथ आई 13 वर्षीय रिश्तेदार भी लापता हो गई। परिजन जब थानों और चौकियों के चक्कर काटते थक गए तो एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुजारी ने किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
ऋषिकेश निवासी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की चार साल पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से बरेली के एक कथित पुजारी से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और पुजारी किशोरी से मिलने ऋषिकेश तक पहुंचने लगा। आरोप है कि पुजारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। वीडियो के जरिए वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा।
एक महीने तक रेप, विरोध करने पर मारपीट
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 13 अप्रैल को उसे बरेली बुलाया और कैंट क्षेत्र के लाल फाटक के पास स्थित धर्मस्थल में उसे बंधक बना लिया। वहां एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया और विरोध करने पर मारपीट भी की गई। साथ आई 13 साल की लड़की को आरोपी ने अलग कर दिया, जो अब तक लापता है। पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में दोनों किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। काफी तलाश के बाद उन्हें जानकारी मिली कि दोनों बरेली में एक धर्मस्थल में थीं।
पीड़िता की मां ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता की मां ने एसएसपी अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कैंट थाना व संबंधित चौकी में कई बार शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने आरोपी पुजारी से पूछताछ तक नहीं की। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंपी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चूंकि मूल मामला ऋषिकेश में दर्ज है, इसलिए आगे की विधिक कार्रवाई वहीं की पुलिस करेगी।