ऑटो चालक निकला 4.82 लाख की लूट की झूठी कहानी का मास्टरमाइंड, बैंक लोन चुकाने से बचने के लिए रची थी साजिश, कबूलनामा उड़ा देगा होश

Edited By Purnima Singh,Updated: 15 May, 2025 02:02 PM

a fake robbery story was created to avoid paying the loan

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में थाना सिधारी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने बैंक का लोन चुकाने के लिए डायल 112 पर 4,82,000 रुपये की लूट की झूठी सूचना दी .......

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में थाना सिधारी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने बैंक का लोन चुकाने के लिए डायल 112 पर 4,82,000 रुपये की लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ऑटो चालक ने रची पूरी साजिश 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे डायल 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना देने वाले व्यक्ति, जो एक ऑटो चालक सूर्य प्रकाश पुत्र हरिश्चन्द निवासी गोपालपुर सरदहा थाना महारागंज के रूप में पहचाना गया, ने दावा किया कि मतौलीपुर बाईपास, थाना सिधारी के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अज्ञात लोगों ने उससे 4,82,000 रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज 
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में यह बात सामने आई कि सूर्य प्रकाश के ऑटो के आसपास उस समय कोई भी दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग नहीं गुजरे थे, जैसा कि उसने दावा किया था। इस खुलासे के बाद पुलिस को सूर्य प्रकाश के बयान पर संदेह हुआ। 

कड़ाई से पूछताछ पर उगला सच 
पुलिस ने सूर्य प्रकाश से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उस पर बैंक का भारी-भरकम लोन था, जिसे चुकाने में वह असमर्थ था। लोन के दबाव से बचने और अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने के लिए उसने लूट की यह झूठी कहानी गढ़ी थी। उसका इरादा था कि इस घटना के बहाने वह रिश्तेदारों से सहानुभूति और आर्थिक मदद हासिल कर लेगा।

सूर्य प्रकाश के खिलाफ कानून-व्यवस्था भंग करने का आरोप 
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि सूर्य प्रकाश के खिलाफ झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने और कानून-व्यवस्था को भंग करने की कोशिश के आरोप में हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता को उजागर किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!