मां या जल्लाद? लखनऊ में 7 साल के बच्चे से मंगवाती भीख, कम पैसे मिलने पर पीटती और रखती थी भूखा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 May, 2025 09:26 AM

lucknow s mother or executioner makes her 7 year old child beg

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर डीएम विशाख जी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक महिला को पकड़ा जो अपने 7 साल के बच्चे से जबरन भीख मंगवा रही थी। महिला का नाम जगनिया है...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर डीएम विशाख जी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक महिला को पकड़ा जो अपने 7 साल के बच्चे से जबरन भीख मंगवा रही थी। महिला का नाम जगनिया है और उसके खिलाफ गुडंबा थाने में केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?
सूत्रों के मुताबिक, चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली थी कि एक बच्चा रोजाना चौराहे पर भीख मांगता है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक महिला अपने छोटे बच्चे से जबरन भीख मंगवा रही थी। पूछताछ में सामने आया कि बच्चा हर दिन 200 से 400 रुपए कमाकर मां को देता था। अगर बच्चा कम पैसे लाता, तो मां उसे पीटती थी और खाना भी नहीं देती थी।

कानूनी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला जगनिया के खिलाफ 'किशोर न्याय अधिनियम 2015' के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह कानून बच्चों की देखभाल और सुरक्षा से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

एक और मामला अर्जुनगंज में भी दर्ज
इसी तरह की दूसरी घटना अर्जुनगंज चौराहे पर सामने आई, जहां एक महिला बच्चे से जबरन भीख मंगवा रही थी। इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

डीएम का सख्त निर्देश – भिक्षावृत्ति बर्दाश्त नहीं
लखनऊ के 19 प्रमुख चौराहों पर डीएम द्वारा भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने कहा है कि बच्चों से जबरन भीख मंगवाना अपराध है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहा पुलिस और हेल्पलाइन टीम ने?
पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने कहा कि बच्चों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों के कल्याण और शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इन घटनाओं ने समाज में बच्चों के अधिकारों के हनन की गंभीरता को फिर उजागर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!