Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Sep, 2023 11:01 AM

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी युगल ने थाने में बने मंदिर में शादी कर ली। इसी दौरान लड़की का पिता सामने खड़ा होकर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बेटी को तरस नहीं आया...
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी युगल ने थाने में बने मंदिर में शादी कर ली। इसी दौरान लड़की का पिता सामने खड़ा होकर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बेटी को तरस नहीं आया। वहीं, अब शादी के बाद दोनों सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक, मामला दिबियापुर कस्बे के संजय नगर का है। जहां की निवासी शबनम और नितिन ने बीते दिन थाने के मंदिर में शादी कर ली। दरअसल पिछले कई सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। वहीं, जब ये बात लड़की ने अपने घर वालों को बताई तो उसके पिता ने बिरादरी अलग होने की वजह से साफ इंकार कर दिया। काफी कोशिशों के बाद भी जब लड़की के पिता नहीं माने तो दोनों ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला लिया। इसी कड़ी में दोनों ने थाने में बने एक मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी कर ली।

वहीं, जब लड़की के पिता को इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। अपनी आंखों के सामने बेटी को फेरे लेते देख पिता से रहा नहीं गया। उन्होंने ने बेटी को खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश को तो बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हंगामे के वजह से काफी लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने दोनों की शादी करवा दी और पिता सामने खड़ा होकर विरोध करता रहा। वहीं, पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
ये भी पढ़ें....
- PM मोदी का 73वां जन्मदिन आज, CM योगी समेत कई प्रमुख नेताओं ने दीं जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि एक प्रेमी युगल थाने आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों बालिग हैं। जब वेरीफाई किया गया तो दोनों बालिग ही निकले। उन्होंने कहा कि दोनों के रिश्ते से उनके परिवार को आपत्ति थी। इसलिए उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखने का प्रयास किया जा रहा था। दोनों एक पंडित को लेकर आए और थाने के अंदर मंदिर में शादी कर ली। उन्होंने कहा कि अब प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है। आगे कोई शिकायत आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।