Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jul, 2025 07:53 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मासूम बच्ची को जाते हुए देखा जा सकता है। वहीं वह मासूम बच्ची जब कुछ सेकेंड बाद वापस आती है तो उसे बिजली का करंट अपनी तरफ खींच लेता है। तभी बच्ची का मामा फरिश्ता बनकर वहां पर आता...
Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मासूम बच्ची को जाते हुए देखा जा सकता है। वहीं वह मासूम बच्ची जब कुछ सेकेंड बाद वापस आती है तो उसे बिजली का करंट अपनी तरफ खींच लेता है। तभी बच्ची का मामा फरिश्ता बनकर वहां पर आता है और बच्ची को करंट से छुड़ा लेता है। इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार का है, जहां पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के पाइप में दौड़े करंट ने एक बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची जो बिजली का करंट लगने से दीवार पर चिपक गई है। दीवार पर चिपकी बच्ची को देखकर उसकी माँ बच्ची को छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन माँ को भी दो बार बिजली का करंट लगता है। जिसके बाद बच्ची की माँ चिल्लाती है तभी मौके पर बच्ची का मामा आ जाता है और वह दीवार से चिपकी बच्ची को बिजली के करंट से बचाने के लिए उसके कपडे को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन बच्ची का ड्रेस फट जाता है जिसके बाद मामा अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी मासूम भांजी को पड़कर खींच लेता है और बिजली के करंट से छुड़ा लेता है।

वहीं अब बच्ची खतरे से बाहर है। जिसके करंट की चपेट में बच्ची आई है वह आईजीएल कंपनी का गैस का पाइप बताया जा रहा है जो की घरों में गैस सप्लाई के लिए लगाया गया है। अगर समय रहते बच्ची को नहीं छुड़ाया जाता तो एक बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। फिलहाल आईजीएल कंपनी के पाइप में करंट कहां से आया है यह सवाल बना हुआ है।
शामली जिले के कंपनी के मैनेजर विशाल गर्ग से जब हमने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि आईजीएल कंपनी की पाइप लाइन में किसी भी प्रकार का कोई करंट नहीं है। हमने चैक कराया है जो भी करंट आ रहा है वह जिनके यहां कनेक्शन दिया है उनके घर में वायरिंग की कुछ प्रॉब्लम है वहां से करंट आया था फिलहाल के लिए हमने पाइप लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया है।