Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Jul, 2025 12:13 PM

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिषदीय स्कूल में शिक्षका कक्षा में बैठकर बच्चों को पढ़ाने...
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिषदीय स्कूल में शिक्षका कक्षा में बैठकर बच्चों को पढ़ाने की बजाए तेल की मालिश कर रही है, साथ ही उसने अपने मोबाइल पर गाने भी बजा रखे है। इसके साथ ही उस पर बच्चों के परिजनों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है।
टीचर ने किया स्कूल का माहौल खराब
बता दें कि ये यह वीडियो बुलंदशहर स्थित प्राथमिक विद्यालय मूंडाखेड़ा का है। वायरल वीडियो में शिक्षिका कक्षा में बैठी है और मेज पर मोबाइल फोन पर फिल्मी गाना बजा रहा है। वह स्कूल में सिर पर तेल लगाकर मालिश कर रही है। इस बात की जानकारी जब बच्चों के परिजनों को हुई तो दो महिलाएं स्कूल पहुंचीं और टीचर से शिकायत करने लगी। इस पर टीचर भड़क गई और अभद्रता की और छड़ी से पीटते हुए स्कूल का माहौल खराब किया।
परिजनों के साथ किया गाली-गलौच
बच्चों की मां जब स्कूल पहुंचीं तो शिक्षक ने उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं उन्हें छड़ी से पीटते हुए गाली-गलौच की। वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जांच की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त सहायक शिक्षिका संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनको खुर्जा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में संबंद्ध कर दिया है। वहीं, आगामी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अरनिया को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
देखिए वीडियो...