बिना दुल्हन लौटी बारात: दूल्हा बने प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, बोली- ये मेरा शौहर है, किसी का नहीं होने दूंगी

Edited By Imran,Updated: 11 Dec, 2024 04:42 PM

the girl arrived from kerala just before the marriage in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक का दूल्हा बनने का अरमान धरा का धरा रह गया। दरअसल, बारात चढ़ चुकी थी, बाराती पहुंच चुके थे। जगमगाती लाइटों से खुशियों की महफिल सजी हुई थी तभी अचनाक से दूल्हे राजा की पुरानी प्रेमिका भी पहुंच गई।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक का दूल्हा बनने का अरमान धरा का धरा रह गया। दरअसल, बारात चढ़ चुकी थी, बाराती पहुंच चुके थे। जगमगाती लाइटों से खुशियों की महफिल सजी हुई थी तभी अचनाक से दूल्हे राजा की पुरानी प्रेमिका भी पहुंच गई। खुशियों को रंग में भंग डालने के लिए युवती अकेले काफी थी क्योंकि वह केरल से आई थी और दुल्हन के परिवार वालों को अपना परिचय दूल्हे की प्रेमिका के रूप में दी थी। लड़की पक्ष के लोग भी सारी दास्तां देखने-सुनने के बाद निकाह पर रोक लगा दिया और दूल्हे और उसके पिता को बंधक बनाकर  प्रोग्राम में खर्च हुई रकम मांगने लगे। 

आपको बता दें कि शेरपुर इलाके में रहने वाले एक युवक की बारात कस्बा गागलहेड़ी में आई थी। बारातियों का घरवालों ने धूमधाम से स्‍वागत किया। इस दौरान केरल से एक लड़की आई और खुद को युवक की प्रेमिका बताने लगी। लड़की ने बताया कि वे दोनों सात साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। जैसे ही उसे प्रेमी की शादी की खबर मिली वह यहां आ गई। उसने युवक से रिलेशन से जुड़े फोटोग्राफ भी लड़की वालों को दिखाए। लड़की ने बताया कि वह बीते 30 नवंबर को केरल के थाने में प्रेमी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा चुकी है।

युवती के दावों पर घर वालों के उड़े होश
केरल से शादी में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका ने परिजनों से सामने जो दांवे किए वो सुनकर सबके होश उड़ गए। लड़की के पोल खोलते ही दोनों पक्ष में हंगामा होने लगा।  लड़की वालों ने बारात को बंधक बनाते हुए पुलिस को बुला लिया। साथ ही शादी के कार्यक्रम में खर्च हुई रकम की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पहले तो दिलबहार ने लड़की से रिश्ते से इनकार किया, बाद में पुलिस के सामने स्वीकार किया। थाने में दोनों पक्षों के बीच खर्चे को लेकर बातचीत चल रही थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!