Edited By Imran,Updated: 11 Dec, 2024 12:23 PM
यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर हुई हिंसा की आग अभी भी धधक रही है। क्योंकि अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को कथित तौर पर धमकी दी जा रही है।
संभल: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर हुई हिंसा की आग अभी भी धधक रही है। क्योंकि अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को कथित तौर पर धमकी दी जा रही है। इस मामले में आरोप है कि मुसलमानों से कहा गया है कि वकिल का चेहरा पहचान लो। दरअसल, सोशल मीडिया पर विष्णु शंकर जैन के फोटो शेयर किए गए हैं। उसके साथ कथित तौर पर धमकी भरे अंदाज में बातें लिखी गई हैं। मामले में अब केस दर्ज कराया गया है।
वहीं, इस मामले को लेकर वकील विष्णु शंकर जैन ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद संभल पुलिस ने साइबर थाने में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। संभल जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का मुद्दा उठाकर कोर्ट में केस दायर किया गया। इस मामले में विष्णु शंकर जैन की ओर से पक्ष रखा जा रहा है। उन्हें अब धमकी दी गई है।
सोशल मीडिया दी गई धमकी ?
सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि मुसलमानों पहचान लो इस वकील का चेहरा। इस मुद्दे को लेकर अब माहौल गरमा गया है।
जानिए क्या है मस्जिद हरिहर मंदिर मामला
आपको बता दें कि संभल जिले में शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामला स्थानीय कोर्ट में उठाया गया है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से दलील पेश कर रहे हैं। उनकी दलीलों के बाद 19 नवंबर को कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर को मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई।
सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 24 नवंबर को दूसरे दिन सर्वे के दौरान जामा मस्जिद पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहां पर पुलिस पर पथराव कर दिया गया। भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 35 से अधिक अरेस्ट हो चुके हैं। वहीं, 400 से अधिक उपद्रवियों की पहचान की गई है। वहीं, हिंसा की आग संभल में बुझ चुकी थी सभी लोग अमन से रहना भी शुरू कर दिए हैं, लेकिन वकील को धमकी मिलने के बाद अब लग रहा है कि संभल में अभी कहीं न कहीं हिंसा के आग की चिंगारी जल रही है।