Lucknow News: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 32वीं बरसी आज, UP के 26 जिलों में सुरक्षा सख्त.... मथुरा में 1000 पुलिसकर्मी तैनात

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2024 11:47 AM

lucknow news today is the 32nd anniversary of babri masjid demolition

Lucknow News: आज 6 दिसंबर है, वह दिन जब 1992 में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। इस दिन की 32वीं बरसी के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राज्य के कई प्रमुख शहरों जैसे अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा, संभल, कानपुर और लखनऊ समेत...

Lucknow News: आज 6 दिसंबर है, वह दिन जब 1992 में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। इस दिन की 32वीं बरसी के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राज्य के कई प्रमुख शहरों जैसे अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा, संभल, कानपुर और लखनऊ समेत 26 जिलों में पुलिस तैनात की गई है। खासतौर पर आज जुमे का दिन है और बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी भी। यही वजह है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

मथुरा में जलाभिषेक की अपील, 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात
इस दिन को लेकर मथुरा में सुरक्षा इंतजाम और भी सख्त किए गए हैं। हिंदू संगठनों ने मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक की अपील की है। इसको लेकर पुलिस ने यहां 1 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा बाबरी मस्जिद के विध्वंस दिवस के मद्देनजर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं और एसटीएफ से लेकर एलआईयू तक के अधिकारी अलर्ट पर हैं। मथुरा के एसपी अरविंद कुमार के मुताबिक, इलाके को 4 जोन में बांटा गया है और संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संभल में विवाद और हिंसा, बढ़ाई गई सुरक्षा
संभल जिले में भी विवाद बढ़ गया है, जहां बाबर के युग में बनी शाही जामा मस्जिद को लेकर तकरार शुरू हो गई है। हाल ही में यहां हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं, जिस कारण प्रशासन ने यहां हाई-अलर्ट जारी किया है। एसपी कृष्णा कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल में सुरक्षा बढ़ाई गई है और आरएएफ की एक कंपनी, पीएसी की 9 कंपनियां और अतिरिक्त आरआरएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि 6 दिसंबर का दिन शांतिपूर्ण तरीके से बीते, पुलिस हर जगह मौजूद रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायतें
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में संभल हिंसा को लेकर समीक्षा की थी। उन्होंने सख्ती से कहा था कि चाहे कोई भी दिन हो, किसी भी हालत में बवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि वे किसी भी अव्यवस्था से सख्ती से निपटें। इसके अलावा राज्य के सभी धार्मिक और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल की उम्मीद
आज के दिन को लेकर यूपी पुलिस की पूरी तैयारी है। सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह की असहमति या हिंसा को रोकने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। सरकार और पुलिस की कोशिश है कि 6 दिसंबर को शांति और व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या हिंसा से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!