बॉयफ्रेंड की मां अवैध संबंध में बन रही थी बांधा, प्रेमिका ने रास्ते में रोककर रेता गला

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Nov, 2024 07:09 PM

boyfriend s mother was getting involved in an illicit relationship

यूं तो जा जराइम की कहानी आपने अक्सर सुनी और देखी होंगी। वो जराइम जो कि अपराधियों के द्वारा अंजाम दिए जाते हैं लेकिन आज एक जराइम की ऐसी वारदात हम आपको सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप भी सकते में पड़ जाएंगे । इस जराइम की वारदात में हुआ है एक...

मेरठ (आदिल रहमान): यूं तो जा जराइम की कहानी आपने अक्सर सुनी और देखी होंगी। वो जराइम जो कि अपराधियों के द्वारा अंजाम दिए जाते हैं लेकिन आज एक जराइम की ऐसी वारदात हम आपको सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप भी सकते में पड़ जाएंगे । इस जराइम की वारदात में हुआ है एक महिला का कत्ल और इस महिला के कत्ल को अंजाम देने हत्यारा कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला ही है । जहां हत्यारिन महिला को पकड़ने के बाद हत्या की वजह सामने आई जोकि थी अवैध संबंधों का विरोध करना है।

आखिर पूरा मामला है क्या?
दरअसल , मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के मंगल पांडे नगर इलाके में कल देर शाम पुलिस को एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली । सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई । पुलिस तफ्तीश में ये बात सामने आई कि मृतक महिला का नाम दीपाली है और वो क्षेत्र की ही रहने वाली है । अब पुलिस दीपाली की हत्या की वजह को तलाश रही थी और इस हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारे की भी तलाश में जुटी हुई थी । जहां पुलिसिया तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी और जो मामला खुलकर सामने आया उसे हर कोई सकते में रह गया।

तीन दिन पहले प्रेमिका ने खरीदी थी चाकू
पुलिसिया खुलासे में ये बात साफ हो गई की दीपाली की हत्या सोनी नाम की एक महिला ने की है । बताया जा रहा है कि सोनी का दीपाली के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे । जहां अपने बेटे और सोनी के बीच अवैध संबंधों का विरोध दीपाली लगातार कर रही थी जिसके चलते सोनी ने हत्या की एक साजिश रची । जिसके तहत सोनी ने तीन दिन पहले बाजार से एक चाकू खरीदा और फिर अपनी बनाई साजिश के तहत कल देर शाम दीपाली को चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतार डाला ।

पुलिस ने  प्रेमिका को भेजा सलाखों के पीछे
वहीं अब पुलिस ने हत्यारिन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके निशान देही पर आला ए कत्ल बरामद कर लिया है । साथ ही पुलिस अधिकारियों को कहना है कि हत्यारिन को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!