Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2024 12:57 PM
जिले में शाही शादी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मेरठ परतापुर एनएच 58 के एक नामचीन रिसोर्ट् का बताया जा रहा है। जहां रविवार देर रात एक शादी समारोह का आयोजन था जिसमें दहेज के रूप में दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद...
मेरठ: जिले में शाही शादी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मेरठ परतापुर एनएच 58 के एक नामचीन रिसोर्ट् का बताया जा रहा है। जहां रविवार देर रात एक शादी समारोह का आयोजन था जिसमें दहेज के रूप में दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दिया गया। जबकि जूते की चुराई में सालियों को 11 लाख दिया गया है। वहीं निकाह कराने वाले को 11 लाख जबकि मस्जिद को दान के रूप में 8 लाख रुपए दिए गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट कहा कि कि ऐसे ही लोगों के यहां इनकम टैक्स और ईडी की टीम छापा मारती है।
बड़े-बड़े सूटकेस में भर कर लाया गया था कैश
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद से मेरठ बारात आई थी। शादी समारोह के दौरान दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम दी है। रकम को बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाया गया और इन्हें दूल्हे के परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान कुछ लोग लगातार वीडियो बना रहे थे। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी।
जानिए वायरल वीडियो पर क्या बोली पुलिस?
वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग का कहना है कि शादी-विवाह निजी और पारिवारिक मामला है। यदि किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट किए जा रहे हैं कि इस तरह के लोगों के यहां पर ही इनकम टैक्स और ईडी का छापा पड़ता है। वायरल वीडियो पर सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर इतना कैश देने वालों ने यह रकम कहां से जुटाई और क्या इस पर कोई कार्रवाई होगी? फिलहाल वायरल वीडियो की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।