Weather Update: यूपी में दिखेगा फेंगल तूफान का असर; इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड...चलेगी पुरवा हवा

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2024 12:02 PM

weather update effect of fengal storm

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव होगा और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। पुरवा हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी और रातें और सर्द हो जाएगी। घना कोहरा भी छाए रहने...

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव होगा और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। पुरवा हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी और रातें और सर्द हो जाएगी। घना कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे के प्रभाव से बचने के लिए समुचित तैयारियां करने की सलाह दी है।  

4 दिसंबर से दिखेगा तूफान का असर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, चार दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से यूपी में पुरवाई चलेगी। इसके बाद के दिनों में तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की उछाल के साथ 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़त के साथ 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

फेंगल तूफान का विमान सेवाओं पर असर
चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का असर लखनऊ से चेन्नई जाने वाली उड़ानों पर भी पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अमौसी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-518 में एक घंटे की देरी हुई। इसी तरह, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB-1235 भी सवा एक घंटे की देरी से पहुंची। चेन्नई से लखनऊ लौटने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5367 और 6E-6167 भी क्रमशः एक घंटे और 50 मिनट की देरी से पहुंची।

यह भी पढ़ेंः UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IPS अफसरों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर इधर-उधर किया है। सरकार ने रविवार की रात को इन अफसरों का तबादला किया है। इनमें से कई अधिकारियों को नए महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि कुछ अफसरों को लंबे समय से साइड लाइन पर रहने के बाद अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।

​​​​​​​

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!