Gorakhpur News: UP सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के फ्लीट की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 3 CRPF जवान और ड्राइवर घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2024 08:30 AM

minister nand gopal nandi s fleet s bolero car collided with a tractor

Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' की फ्लीट संत कबीरनगर जिले में एक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में...

Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' की फ्लीट संत कबीरनगर जिले में एक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान और बोलेरो गाड़ी के चालक घायल हो गए।

ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो गाड़ी
दुर्घटना संत कबीरनगर के कांटी चौकी के पास उस समय हुई, जब मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। बोलेरो गाड़ी में मंत्री की सुरक्षा में तैनात तीन सीआरपीएफ जवान और चालक सवार थे। इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को सिर में चोटें आईं, जबकि एक जवान के हाथ में गंभीर चोट आई। बोलेरो चालक नीरज को भी हल्की चोटें आईं।

मंत्री ने घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद मंत्री नंदी ने घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बिठाया और बस्ती जिले स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। यहां उनके सिर और हाथ की चोटों का इलाज किया गया। इसके बाद मंत्री ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल भेजने का निर्णय लिया।

पुलिस और प्रशासन की तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री नंदी घायल जवानों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

मंत्री की गाड़ी से चंद सेकंड पहले निकल गई थी बोलेरो
हादसे के समय मंत्री नंदी जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थे, वह बोलेरो गाड़ी से कुछ ही सेकंड पहले आगे निकल गई, वरना वह भी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी। बोलेरो गाड़ी के बाद चल रही ट्रैक्टर से टकरा गई थी। वहीं यह दुर्घटना प्रदेश के मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए चिंता का कारण बन गई है, जबकि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!