ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय हमले में घायल छात्र की हालत नाजुक, पिता ने की सरकार से बेटे की देखभाल के लिए तत्काल वीजा की मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Oct, 2022 08:16 PM

the condition of the student injured in the racial attack in australia

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकू से किये नस्लीय हमले में गंभीर रूप से घायल एक भारतीय छात्र के पिता ने भारत सरकार से वीजा के लिए उनके अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई करने का आग्रह किया है,ताकि उनके परिवार का कोई व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया जा कर उनके बेटे की देखभाल...

आगरा: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकू से किये नस्लीय हमले में गंभीर रूप से घायल एक भारतीय छात्र के पिता ने भारत सरकार से वीजा के लिए उनके अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई करने का आग्रह किया है,ताकि उनके परिवार का कोई व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया जा कर उनके बेटे की देखभाल कर सके। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के किरौली प्रखंड के 28 वर्षीय छात्र शुभम गर्ग पर छह अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से 11 बार वार किया था। शुभम के पिता रामनिवास गर्ग ने अपने बेटे पर किये गये नस्लीय हमले पर चिंता जतायी है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। परिवार के सदस्यों ने भी शुभम की वहां देखभाल के लिये किसी एक सदस्य को तत्काल वीजा देने की मांग की है।

शुभम के छोटे भाई रोहित को ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश
शुभम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में मेकैनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है। उसने बीटेक और एमएससी की डिग्री आईआईटी चेन्नई से हासिल की है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह फिलहाल खतरे से बाहर है और उसने उनलोगों से बातचीत की है। रामनिवास गर्ग ने कहा, ‘‘हम स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम शुभम के छोटे भाई रोहित को ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह उसकी देखभाल कर सके। वीजा प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रियाधीन है और हमें उम्मीद है कि यह दो-तीन दिनों के भीतर मिल जाएगा। हमें इस संबंध में स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है।''

चेहरे, पेट और छाती पर चाकू से कई बार हमला
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मदद के लिए फतेहपुर सीकरी के सांसद राज कुमार चाहर से मुलाकात की और उन्होंने अपनी तरफ से पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने जिला स्तर पर और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी बात की थी।'' गर्ग ने बताया कि शुभम एक सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया, ‘‘लेकिन 6 अक्टूबर को हमें शुभम पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा किये गये क्रूर हमले की खबर मिली। उस व्यक्ति ने उसके चेहरे, पेट और छाती पर चाकू से कई बार हमला किया। वहां उसकी दो-तीन बार सर्जरी हुई है।''

शुभम की चचेरी बहन काव्या ने मदद के लिए PM से लगाई गुहार 
गर्ग ने कहा कि जब उन्होंने हमले के बारे में सुना तो वह ‘‘हैरान'' रह गए, क्योंकि हमलावर न तो उनके बेटे को जानता था और न ही उसने उसे लूटने की कोई कोशिश की थी। शुभम की चचेरी बहन काव्या गर्ग ने बताया, ‘‘जैसे ही हमें घटना के बारे में जानकारी मिली, मैंने पीएमओ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को टैग करते हुए ट्वीट किया और तत्काल मदद मांगी।'' काव्या ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, ‘‘मेरे भाई के कई ऑपरेशन चल रहे हैं और डॉक्टर ने कहा है कि उनके शरीर में संक्रमण फैल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में तत्काल मदद की गुहार लगा रही हूं।''

किरौली के एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया, ‘‘आगरा के जिला मजिस्ट्रेट नवनीत चहल परिवार और दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं और परिवार के सदस्यों में से एक को बहुत जल्द ही वीजा जारी किया जाएगा।'' विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग चाकू से हमला किये जाने की घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और उसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की उम्मीद है। इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि छह अक्टूबर को रात साढे दस बजे शुभम पर हमला हुआ था, जब वह पैसिफिक राजमार्ग पर जा रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!