सपा को नई बुलंदियों पर पहुंचाना ही 'नेताजी' के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी: अखिलेश यादव

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Nov, 2023 04:17 PM

taking sp to new heights will be a true tribute to netaji akhilesh yadav

Etawah News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पार्टी संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बताए हुए रास्ते पर चलकर सपा को नई बुलंदियों पर पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी....

Etawah News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पार्टी संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बताए हुए रास्ते पर चलकर सपा को नई बुलंदियों पर पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

'नेताजी ने खुशहाली और विकास का जो रास्ता दिखाया....'
अखिलेश ने पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अपने दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पैतृक गांव सैफई में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कहा, ''नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने ऐसे-ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने देश की राजनीति को मोड़ने का काम किया।'' उन्होंने कहा कि, ‘‘यहां जितने भी लोग बैठे हैं उन सबके पास नेताजी की कुछ न कुछ यादें हैं। आज नेताजी हमारे बीच नहीं हैं। नेताजी ने खुशहाली और विकास का जो रास्ता दिखाया, वंचितों को सम्मान दिलाया, हम इस रास्ते पर चलकर इस विचारधारा को और मजबूत करेंगे और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।''

PunjabKesari

आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्थान बनेगा नेता जी का स्मारक: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि, ''मुझे भरोसा है कि हमेशा देश या फिर लोकतंत्र पर जब कभी कोई संकट आया तो नेताजी ने सामने खड़े होकर उस संकट से बचाने का काम किया है। समाजवादी लोग भी समाजवादी विचारधारा को और मजबूत बनाने का काम करेंगे।'' अखिलेश ने सैफई में बनने जा रहे मुलायम सिंह यादव के स्मारक का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्थान बनेगा और यह एक प्रकाश स्तंभ की तरह काम करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने कहा कि मुलायम सिंह यादव राजनीति में भले ही कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच गए हों लेकिन वह अपने पुश्तैनी गांव सैफई को कभी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सुझाव दिया कि उनका स्मारक लखनऊ में बनना चाहिए लेकिन बाद में यह तय किया गया कि जिस सैफई की मिट्टी में खेलकर मुलायम बड़े हुए और राजनीति की, वहीं पर उनका देश का सबसे बेहतरीन स्मारक बनेगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- 'पति नंपुसक है... जेठ और ससुर जबरन बनाते हैं शारीरिक संबंध', महिला की आपबीती सुन सन्न रह गई पुलिस


'अब्राहम लिंकन के मेमोरियल से प्रेरणा लेकर बनाया जाएगा मुलायम सिंह का स्मारक'
अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की तरह मुलायम सिंह यादव ने भी करोड़ों लोगों का जीवन बदलकर उन्हें मान-सम्मान दिलाया। लिहाजा यादव का स्मारक भी लिंकन के मेमोरियल से प्रेरणा लेकर बनाया जाएगा। इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने पिता की याद में बनाए जाने वाले स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। यह स्मारक 8.3 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। इसके निर्माण की अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपए है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!