Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Mar, 2023 11:15 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने गुरूवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सरकारों ने सहकारिता की संस्थाओं को धूल-धूसरित करने का काम...
देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने गुरूवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सरकारों ने सहकारिता की संस्थाओं को धूल-धूसरित करने का काम किया था जबकि मौजूदा सरकार ने इसे पटरी पर लाने का काम कर रही है।

थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 46 लाख की लागत वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी बाजार के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए शाही ने कहा कि सहकारिता का मूल भाव सभी को साथ लेकर चलते हुए उसे आगे बढ़ाना और आगे बढ़ना है। जिन राजनीतिक धुरंधरों ने जनपद में सहकारिता की नींव रखी उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना है लेकिन पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारों ने सहकारिता से जुडी सभी संस्थाओं को धूल धूसरित करने का कार्य किया।

कृषि विभाग के बीज निगम की चर्चा करते हुए शाही ने कहा कि साल 2017 के पहले जो निगम 230 करोड़ रुपए का कारोबार करते हुए 35 करड़ो 93 लाख रुपए के घाटे में चल रहा था, उसे हमारी सरकार ने 2017-18 के कार्यकाल में ही 7 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंचाने का काम किया। कोरोना काल खण्ड साल में 2019-20 में जहां 2 करोड़ 15 लाख और 2020-21 में 3 करोड़ 98 लाख रुपए उस विभिन्न परिस्थितियों में भी फायदे में पहुंचाने का काम किया और आज 2021-22 में 4 करोड़ 61 लाख के फायदे में है।