लखनऊ में धंसी सड़क, बारिश ने खोली PWD की पोल...विभाग ने लापरवाही से झाड़ा पल्ला

Edited By Imran,Updated: 31 Jul, 2024 06:00 PM

sunken road in lucknow rain exposes pwd

राजधानी में बारिश ने PWD की पोल खोल दी है। दरअसल, बारिश के दौरान सर्वोदय नगर बंधा रोड लवकुश नगर में पूरी की पूरी सड़क ही जमींदोज हो गई। बरसात का पानी हटते ही सूचना पाते ही PWD की टीम मौके पर पहुंची। निवारण करने की जगह विभाग अपनी लापरवाही से पल्ला...

लखनऊ: राजधानी में बारिश ने PWD की पोल खोल दी है। दरअसल, बारिश के दौरान सर्वोदय नगर बंधा रोड लवकुश नगर में पूरी की पूरी सड़क ही जमींदोज हो गई। बरसात का पानी हटते ही सूचना पाते ही PWD की टीम मौके पर पहुंची। निवारण करने की जगह विभाग अपनी लापरवाही से पल्ला झाड़ा और बिजली विभाग की लापरवाही करार दे दिया। 
PunjabKesari
बता दें कि सड़क धसने की वजह से उस रूट पर आवागमन बाधित हो गई है। फिलहाल PWD के AE बीके पांडेय, सुनील कुमार और सुपर वाइजर रामफल पहुंचे मौके पहुंचे हैं। ट्रैफिक TSI आसिफ अख्तर की सूचना पर विभाग मौके पर पहुंची और बिजली विभाग को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!