कोविड टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन पर मिला राज्य स्तरीय सम्मान, अधिकारियों ने जताया सहयोगियों का आभार

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Apr, 2023 01:10 PM

state level honor received for better

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में नियमित व कोविड टीकाकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा जिला वैक्सीन प्रबंधक को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय के साथ अन्य अधिकारियों...

संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में नियमित व कोविड टीकाकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा जिला वैक्सीन प्रबंधक को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय के साथ अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने और भी बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया तथा इस पुरस्कार के लिए वैक्सीनेशन में लगे सभी कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि, यह उन्हीं के कार्यों का नतीजा है कि आज उन्‍हें सम्‍मान मिला है।

PunjabKesari

बता दें कि, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि, टीकाकरण की दिशा में बेहतर कार्य के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एस रहमान तथा जिला वैक्सीन व कोल्ड चेन प्रबंधक सुशील कुमार मौर्य को सम्मानित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की अस्वस्थता के चलते उनके स्थान पर अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ वी के सोनी ने उनकी तरफ से प्रतिभाग किया तथा सम्‍मान प्राप्‍त किया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी ने इस सम्मान पर इन दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के समन्वित प्रयास का ही नतीजा है कि जिले को यह सम्‍मान प्राप्‍त हुआ। आगे भी निरंतर इस तरह के कार्यों को करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: ईद की नमाज के दौरान बादीपुर ईदगाह में युवक ने फेंका पत्थर, नमाजियों में मची खलबली

PunjabKesari

वहीं, जिला वैक्सीन व कोल्‍ड चेन के प्रबंधक सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय के साथ ही साथ नियमित टीकाकरण की महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. रेनू श्रीवास्तव, महानिदेशक डा मनोज शुक्ल, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा अजय गुप्ता, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डा अहमद अब्बास आगा ने संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान दिया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन), और कोविन के जरिए वैक्सीन, कोल्ड चेन प्रबंधन करते हुए सफल टीकाकरण कराया है। इसलिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः मायावती ने देशवासियों को ईद उल-फित्र की दी बधाई, कहा- ईद पर अपने गरीब जरूरतमन्द पड़ोसियों का भी रखें ख़्याल

PunjabKesari

ई-विन तकनीक के जरिए हुई वैक्सीनेशन की राह आसानः वैक्सीन प्रबंधक
जिला वैक्सीन प्रबंधक ई विन यूएनडीपी सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि, ई-विन तकनीक के जरिए वैक्सीनेशन की राह आसान हुई है। इसी के जरिए सुदूर क्षेत्र में वैक्सीन की उपलब्धता, मांग, एक्सपायरी डेट, तापमान, अनुरक्षण की सूचना  मिल जाती है। यूएनडीपी के तकनीकी सहयोग वाले ई-विन नेटवर्क के जरिए नियमित टीकाकरण में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है। जिले में कोविड की 33,64,280 डोज लगाई गयी है। इसमें 15,20,161 प्रथम डोज, 14,22,635 द्वितीय डोज तथा 4,21,484 प्रीकाशन डोज लगाई जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!