गजबः पुल की रेलिंग पर खड़े होकर बोला- दे दूंगा जान, प्रेमिका ने दे दिया धक्का, मरते-मरते बचा

Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Jul, 2023 04:14 PM

standing on the railing of the bridge said  i will give my life

जिले में प्यार जताने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। दरअसल क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने कोलाघाट पुल की रेलिंग पर खड़े होकर युवक को प्रेमिका से प्यार जताना भारी पड़ गया। पुल की रेलिंग पर खड़े युवक ने कहा कि मैं तेरे लिए...

मिर्जापुर: जिले में प्यार जताने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। दरअसल क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने कोलाघाट पुल की रेलिंग पर खड़े होकर युवक को प्रेमिका से प्यार जताना भारी पड़ गया। पुल की रेलिंग पर खड़े युवक ने कहा कि मैं तेरे लिए जान दे दूंगा। इतना सुनते ही प्रेमिका ने भी मजाक में उसे धक्का दे दिया। नदी में गिरे युवक को नदी किनारे मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बचाया। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन मंगेतर को हिरासत में ले लिया है।

प्रेमिका के साथ घूम रहा था युवक, स्वजन को देख नदी में कूदा; प्रेमी को डूबता देख अन्य युवक के साथ हुई फरार

प्रेमिका और उसकी बहन का मंगेतर हिरासत में
जलालाबाद क्षेत्र के मालूपुर गांव निवासी युवक के मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम उदयपुर भूड़ा की युवती से प्रेम संबंध हैं। शनिवार सुबह करीब नौ बजे युवती अपनी बहन के मंगेतर के साथ बाइक से जलालाबाद जा रही थी। कोलाघाट पुल पर युवती का प्रेमी मिला। उसने बाइक रुकवाकर प्रेमिका से बात करनी शुरू कर दी। तीनों लोग बातचीत करते रहे। इसी दौरान युवक ने अपने सच्चे प्यार का इजहार करने के लिए पुल की रेलिंग पर खड़े हो गया और कहने लगा कि मैं, तेरे लिए अपनी जान भी दे दूंगा। उसे रेलिंग पर खड़े देख प्रेमिका ने मजाक में उसे धक्का दे दिया। धक्का देते ही प्रेमी नदी में जा गिरा। कुछ तैराक लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी के निकाल लिया, लेकिन वह बेसुध हो चुका था।



हंसी- मजाक कर रहे थे, उसे क्या पता था कि वह नदी में गिर जाएंगेः युवती
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बेसुध युवक को मिर्जापुर की जरियनपुर सीएचसी भिजवाया। वहीं उसके परिवार वाले भी सीएचसी पहुंच गए। युवक की हालत देखकर उसके परिजन रोने-बिलखने लगे। डॉक्टर ने युवक की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे फर्रुखाबाद अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन के मंगेतर हो हिरासत में ले लिया। पुलिस उन दोनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में खुल कर कुछ बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक धक्का देने वाली युवती का कहना था कि वह दोनों आपस में हंसी- मजाक कर रहे थे, उसे क्या पता था कि वह नदी में गिर जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!