कानपुर सेंट्रल पर ग्राहकों को चूना लगाना स्टॉल संचालकों को पड़ा भारी, चार दुकानदारों पर लगा जुर्माना

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jul, 2022 07:50 PM

stall operators were fined for cheating customers at kanpur central

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राहकों की शिकायत पर स्टॉल पर बिक रहे समोसा में कमियां पाई गई। जोन मंडल ने समोसा विक्रेता को कड़ी फटकार लगाते हुए जुर्माना लगा दिया। इस दौरान चार दुकानों पर कमियां पाई गई। जोन मंडल ने कार्रवाई करते...

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राहकों की शिकायत पर स्टॉल पर बिक रहे समोसा में कमियां पाई गई। जोन मंडल ने समोसा विक्रेता को कड़ी फटकार लगाते हुए जुर्माना लगा दिया। इस दौरान चार दुकानों पर कमियां पाई गई। जोन मंडल ने कार्रवाई करते हुए दुकान को बंद करा दिया।

दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली थी स्टेशन पर बिक रहे समोसा का वजन कम है। इसके बाद जोन मंडल ने जांच की तो चार स्टॉल पर कमी पाई उन्होंने चार दुकानों को सीज कर दिया। उन्होंने कहा  कि 50 की जगह पर 42 और 45 ग्राम वजन का समोसा मिलने पर कार्रवाई की गई। वहीं, स्टाल संचालक ने अपना पक्ष रखा कि समोसा पकने के बाद वजन कम हो जाता है। रेलवे ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए पके समोसे का वजन 50 ग्राम से अधिक रखने की नसीहत दी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!