Edited By Imran,Updated: 05 Sep, 2025 01:16 PM

लखनऊ में टोटी विवाद पर राजनीति गरमा गई। सपा ने भाजपा विधायक केतकी सिंह को लीगल नोटिस भेजा और अखिलेश यादव पर झूठे आरोप का आरोप लगाया।
लखनऊ: बलिया के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह को समाजवादी पार्टी ने लीगल नोटिस भेजा है। सपा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अखिलेश यादव पर झूठा और छवि धूमिल करने वाला बयान दिया है।
बता दें कि हाल ही में केतकी सिंह ने अखिलेश से सरकारी टोटियों का हिबास मांगा था। जिसको बाद प्रदेश भर राजनीति शुरू हो गई। केतकी सिंह के बयान के बाद सपाई लखनऊ में स्थित उनके आवास का घेराव करने पहुंच गए और साथ में टोटी भी लेकर गए थे। लेकिन वहां पर केतकी सिंह मौजूद नहीं थी। उसके अगले दिन ही केतकी सिंह की बेटी का बयान वायरल होता है, जिसमें वह आरोप लगाती हैं कि उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। उनका वीडिया सामने आते ही सियासी पारा गरम हो गया।
‘मैंने शेरनी को जन्म दिया है’
केतकी सिंह ने अपने आवास के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं के हंगामा करने और उनकी नाबालिग बेटी को डराने का गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने टोटी वाले बयान पर फिर से सपा को घेरते हुए कई आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी विधायक सपा के गुंडो ने आकर के मेरी बेटी को डराने का प्रयास किया लेकिन मैंने शेरनी को जन्म दिया है मेमने को जन्म नहीं दिया है।