Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Nov, 2022 05:59 PM

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में निचली अदालत से जमानत मिल गई....
लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में निचली अदालत से जमानत मिल गई है। दरअसल आज यानी मंगलवार को हेट स्पीच मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 50-50 हजार रुपए के दो जमानती पेश करने और 50 हजार रुपए का मुचलका भरने के बाद जमानत दे दी है।
दरअसल सपा नेता आजम खान को नफरती भाषण देने के मामले में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। साथ ही छह हजार रुपए जुर्माना लगाया गया था। वहीं, कोर्ट के इस फैसले को आजम खां ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। इसी के चलते आज मंगलवार को आजम खान इस मामले में जमानत के लिए कोर्ट में पेश हुए थे।
वहीं, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने 50-50 हजार के दो जमानती पेश करने और 50 हजार रुपए का मुचलका भरने के बाद जमानत दी गई है। इसी दौरान आजम खान कोर्ट में चार घंटे तक मौजूद रहे।