मेगा नाइट शो में ‘सोनू निगम’ ने बिखेरा जलवा! 'दीवाना तेरा-तुम जानो न हम...' जैसे गानों पर युवाओं को झूमने पर किया मजबूर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Jan, 2025 06:55 PM

sonu nigam  spread his magic in the mega night show

इटावा में मेगा नाइट शो के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिंगर सोनू निगम ने लोगों को अपने गानों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां पंडाल में भारी संख्या में लोग सोनू निगम को देखने और उनके द्वारा गाए जाने वाले संगीत को सुनने पहुंचे।

Etawah News, (अरवीन): इटावा में मेगा नाइट शो के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिंगर सोनू निगम ने लोगों को अपने गानों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां पंडाल में भारी संख्या में लोग सोनू निगम को देखने और उनके द्वारा गाए जाने वाले संगीत को सुनने पहुंचे।
PunjabKesari
मेगा नाइट शो में सोनू निगम
इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में हर साल मेगा नाइट शो का आयोजन किया जाता है। इसमें बड़ी हस्तियों को बुलाने का काम किया जाता है। वहीं सोमवार की शाम को मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया। जिसने बॉलीवुड में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले और लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाले सोनू निगम पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने द्वारा गाए हुए गानों को स्टेज पर पहुंचकर गाने का काम किया। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
PunjabKesari
सोनू निगम के गाने पर झूमने पर मजबूर हुए लोग
नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में पहुंचे सोनू निगम ने सबसे पहले तुम जानो न हम और उसके बाद दीवाना तेरा, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा.. गाना मंच पर गाया तो पंडाल में मौजूद दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। आगे मुझे रात दिन बस मुझे जानती हो, मैं शायर तो नहीं मगर ए हसीन जब से देखा मैने तुझको शायरी आ गई, मैं अगर कहूं तुमसा हंसी, कायनात में कोई होगा ही नहीं। सोनू निगम ने संदेशे आते हैं, सूरज हुआ मध्यम, मेरी दुनिया, आओ सुनाए तुम्हे प्यार की एक कहानी, दिल डूबा-दिल डूबा, तेरी अंखियों में दिल डूबा, कल हो न हो आदि फिल्मी गाने गाकर युवाओं को जहां दिल लूट लिया।

बता दें कि पुलिस को इस कार्यक्रम को पूरा करने में पसीने तक छूट गए। क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि 8000 के करीब लोग यहां नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में शामिल होने आएंगे। जैसे ही इस बात की जानकारी आस-पास की जिलों के युवाओं को हुई तो भारी संख्या में युवा वहां पहुंच गए और पुलिस को कार्यक्रम में आए लोगों को बड़ी मुश्किल के साथ संभालना पड़ा और कार्यक्रम को करवाया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!