Edited By Purnima Singh,Updated: 28 Dec, 2024 05:01 PM
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद से विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में अब सपा ने बाबा साहब पर हुई टिप्पणी के विरोध में भाजपा पर...
लखनऊ : संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद से ही उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल गरम है। विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में अब सपा ने बाबा साहब पर हुई टिप्पणी के विरोध में भाजपा पर पोस्टर वार किया है। समाजवादी पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में "हक है दम है अंबेडकर हैं तो हम हैं" के होर्डिंग और पोस्टर चस्पाए हैं।
पीडीए पॉलिटिक्स को मिल सकता है बल
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर और 1090 चौराहे पर लगाए गए ये पोस्टर पार्टी की पीडीए पॉलिटिक्स को नया मोड़ दे सकती है। ये पोस्टर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तोकिद खान गुर्जर द्वारा लगवाए गए हैं। पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो और सपा का चुनावी चिन्ह लगाकर लिखा गया, "हक है दम है अंबेडकर हैं तो हम हैं।"
अमित शाह ने संसद में क्या कहा था
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी स्पीच में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो अभी तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह ने करीब डेढ़ घंटे की स्पीच में 1 घंटा 7 मिनट के बाद यह बयान दिया था।