युवती से दोस्ती बनी काल: शादी की चाहत में युवक बिना वीजा पासपोर्ट के पहुंचा पाकिस्तान, गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jan, 2025 07:38 PM

friendship with a girl turned fatal in the desire of marriage the young man

भारत का शख्स फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से पाकिस्तान आ गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल जेल में है। हालांकि महिला ने स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़...

अलीगढ़: भारत का शख्स फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से पाकिस्तान आ गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल जेल में है। हालांकि महिला ने स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले बादल बाबू के माता-पिता को उसके पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली जिसके बाद वे स्तब्ध रह गए और उन्होंने पूरे घटनाक्रम को “फिल्मी कहानी जैसा बताया।” उनके मुताबिक, बाबू नौकरी करने के लिए गांव से दिल्ली गया था। करीब 20-25 साल की उम्र के बाबू को 28 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से पाकिस्तान आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तानी युवती ने शादी करने किया इनकार
बाबू ने उस फेसबुक मित्र से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की, जिससे वह शादी करना चाहता था। पुलिस ने बाबू की फेसबुक मित्र 21 वर्षीय सना रानी का बयान दर्ज किया है, जिसने कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। पाकिस्तानी पंजाब के पुलिस के अधिकारी नासिर शाह ने बृहस्पतिवार को बताया, “पुलिस को दिए गए अपने बयान में सना रानी ने कहा है कि बाबू और वह पिछले ढाई साल से फेसबुक पर दोस्त हैं। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती है।

अवैधरूप से युवती के घर पहुंचा युवक
उन्होंने कहा कि बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंच गया, जहां उसे कानून प्रवर्तकों ने गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या बाबू की रानी से मुलाकात हुई थी, तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। इस बात की भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि जब रानी ने पुलिस को बयान दिया और बाबू से शादी करने से इनकार किया तब उसपर कोई दबाव था या नहीं। हालांकि, एक सूत्र बताया कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से बाबू के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ की।

सोशल मीडिया के माध्यम से गिरफ्तारी की हुई जानकारी 
 वहीं, अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खितकारी गांव में रहने वाले बाबू के पिता किरपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार को सोशल मीडिया के जरिए बेटे की गिरफ्तारी के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, “हमें इस पर विश्वास नहीं हुआ। वह दिल्ली में काम कर रहा था और अचानक से पाकिस्तान की जेल में पहुंच गया। यह एक तरह की फिल्मी कहानी जैसा है।” अब इस परिवार ने भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बाबू की रिहाई के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की अपील की है।

पीएम से लगाई मदद की गुहार
बाबू की मां ने कहा, “हम हमारे बेटे की वापसी चाहते हैं और हमें नहीं पता कि वह कैसे भारत आएगा। हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह एक सीधा साधा लड़का है। उसने ऐसा पहले कभी नहीं किया।” परिवार के सूत्रों के मुताबिक, बाबू फेसबुक पर बहुत सक्रिय रहता था जहां वह शायद एक पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में आया। उन्होंने बताया कि वह अगस्त 2024 में रक्षाबंधन के बाद नौकरी के लिए दिल्ली गया था और दिवाली से पहले बाबू ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके कहा कि वह सुरक्षित है और उसे नौकरी मिल गई है।

अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक बोले-  विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे मामला
इसी बीच, अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने यह पुष्टि की उन्हें इस परिवार से एक प्रत्यावेदन मिला है और वह इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे। जैन ने एक बयान में कहा, “हम जो भी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा सकते हैं, उसके लिए उचित माध्यमों से संपर्क करेंगे और बाबू से संपर्क स्थापित करने का प्रयास करेंगे। हमारा प्राथमिक लक्ष्य पाकिस्तान में हिरासत से उसकी रिहाई सुनिश्चित करना है।

पाकिस्तानी अदालत ने युवक को भेजा जेल
वहीं, पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद बाबू ने पुलिस को अपनी “प्रेम कहानी” सुनाई। बाबू को पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया क्योंकि वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के यात्रा कर रहा था। बाद में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया के जरिए हुई मुहब्बत के बाद अपने महबूब से मिलने के लिए सरहद पार की हो।

इससे पहले, अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान आ गई थी। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और एक पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी कर ली। पिछले साल, पाकिस्तान की सीमा हैदर नामक महिला की ‘पबजी' गेम के ज़रिए एक भारतीय व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत गई और बाद में उससे शादी कर के भारत में बस गई। इसी तरह पिछले साल 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी की एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए 25 वर्षीय भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती हुई। बाद में इकरा और मुलायम ने नेपाल में शादी कर ली। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!