Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Jul, 2025 10:06 PM

बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' के कथित असर से जुड़ा एक दर्दनाक मामला फिरोजाबाद में सामने आया है। थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर कुतुकपुर में युवक और युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा...
Firozabad News, (अरशद अली): बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' के कथित असर से जुड़ा एक दर्दनाक मामला फिरोजाबाद में सामने आया है। थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर कुतुकपुर में युवक और युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विवाहित था जबकि युवती अविवाहित। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। माना जा रहा है कि पारिवारिक या सामाजिक दबाव में आकर दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, आत्महत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही जसराना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रगुन विसैन ने बताया कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ जारी है।

गांव के लोग इस घटना को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सैयारा' से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें कुछ इसी तरह का प्रेम और त्याग का चित्रण किया गया है। लोगों का कहना है कि फिल्मों के प्रभाव में आकर युवा गलत कदम उठा लेते हैं। गांव में इस दोहरी मौत से गहरा शोक व्याप्त है, परिजन बदहवासी में हैं और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुटी है।