राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शिवपाल यादव बोले- अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो…

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Jan, 2024 12:35 PM

shivpal yadav gave a direct answer on ram mandir pran pratistha

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। सभी दिग्गजों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इस अनु...

इटावा: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। सभी दिग्गजों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। राम मंदिर का अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी अयोध्या जाएंगे। राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। भगवान श्रीराम का सम्मान करते हैं। मंदिर जहां होगा, हम लोग पूजा वहां करेंगे।

PunjabKesari

भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि वह पूंजीपतियों की पार्टी है तथा गरीबों के हितों को छोड़कर, पूंजी पतियों को ही लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अदाणी जैसे पूंजीपतियों के कर्जे माफ किए जा रहे हैं जबकि उस पैसे से प्रदेश भर को मुफ्त बिजली दी जा सकती है। इस सरकार में गरीब किसानों तथा जनमानस के विरुद्ध विद्युत चोरी के मुकदमे लिख कर उनकी तहसील द्वारा आरसी काटी जा रही है। 
PunjabKesari
योगी सरकार में कोई भी अधिकारी बिना रिश्वत के काम नहीं कर रहा
उन्होंने आगे कहा कि गोशालाएं खाली पड़ी हुई हैं, आवारा गोवंशी से किसान दुखी हैं। भीषण ठंड में किसान रात-रात भर जाकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है। वे जसवंत नगर के ग्राम अधियापुरा में भीषण ठंड में बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित करने पहुंचे थे। शिवपाल ने कहा कि तहसीलें भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई हैं, योगी सरकार में कोई भी अधिकारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं कर रहा है। संयोजक सपा के जिला सचिव देवेश पचौरी ने बताया कि विधायक शिवपाल सिंह द्वारा गरीबों को 800 से ज्यादा कंबल वितरित किए गए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!