Edited By Imran,Updated: 06 Jan, 2025 04:39 PM
यूपी के श्रावस्ती जिले में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों रुपए की 6 मूर्तियो में 3 मूर्तियां चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी है। लेकिन उसके बावजूद भी चोरों ने मंदिर में रखी 6 मूर्तियों में से तीन...
श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों रुपए की 6 मूर्तियो में 3 मूर्तियां चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी है। लेकिन उसके बावजूद भी चोरों ने मंदिर में रखी 6 मूर्तियों में से तीन मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह सभी मूर्तियां अष्टधातु की बनी है और बाजारों में इसकी करोड़ों रुपए की कीमत है सूचना पर पहुंची पुलिस चोरी का कारण खंगाल में जुट गई है।
पुलिस की रात में गश्त न लगने से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मौका देख कभी घरों में चोरी तो कभी दुकानों में चोरी तो कभी खड़े वाहनों को उठा ले जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में चोरों का आतंक मचा हुआ है। ऐसी ही घटना रविवार रात श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा के लक्ष्मणपुर बाजार की है जहां रात राम जानकी मंदिर में चोरों ने मंदिर में मौजूद 6 अष्टधात की मूर्तियों में से तीन मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब पुजारी मंदिर की पूजा करने और साफ सफाई करने के लिए पहुंचा तो देख कर दंग रह गया। वहां पर लड्डू गोपाल हनुमान जी और सालिग्राम की मूर्तियां मौजूद थी जबकि भगवान राम लक्ष्मण और सीता माता की 100 साल पुरानी मूर्तियां गायब थी।
इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत बताई जा रही है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस चोरी का कारण खंगाल ने में जुट गई है। और सीसीटीवी फुटेज खाकल रही है।