नए साल के पहले दिन राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम समेत तमाम धार्मिल स्थलों पर उमड़ी भीड़

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jan, 2025 09:18 AM

on the first day of the new year crowd gathered

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा, मिर्जापुर और वाराणसी के मंदिरों में बुधवार को नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या में जहां भगवान राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई तो वहीं वाराणसी में मंगलवार देर रात...

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा, मिर्जापुर और वाराणसी के मंदिरों में बुधवार को नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या में जहां भगवान राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई तो वहीं वाराणसी में मंगलवार देर रात तीन बजे से ही श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में जमा होने लगे। जानकारी के मुताबिक, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दो लाख से अधिक भक्त आ चुके थे और बुधवार सुबह लगभग तीन लाख से अधिक लोग राम लला के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए कतार में खड़े थे और भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर को कई सेक्टरों और जोन में विभाजित किया गया था।

PunjabKesari
सरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और इस दौरान चौबीसों घंटे वाहनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर में भी ऐसा ही नजा देखने को मिला, जहां सुबह की आरती से लेकर शाम की शयन आरती तक भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने राम जन्मभूमि पथ पर 10 अतिरिक्त आगंतुक दीर्घाएं तैयार की थीं, जिससे दर्शन के लिए लाइनों की संख्या 10 से बढ़कर 20 हो गई। पुलिस उपाधीक्षक (अयोध्या) आशुतोष तिवारी ने बताया कि शहर को सात सुरक्षा सेक्टरों और 24 जोन में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए थे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और भीड़भाड़ से बचने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात की आवाजाही को सख्ती से नियंत्रित किया गया।

PunjabKesari
विश्वनाथ धाम में भी उमड़ी भक्तों की भीड़ 
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देर शाम तक बनी रही। मंदिर प्रशासन ने बताया कि शाम चार बजे तक करीब साढ़े तीन लाख भक्त मंदिर में पूजा करने और बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन कर चुके थे। मंदिर प्रशासन ने बताया कि रात आठ बजे तक, करीब लाख से अधिक भक्तों ने पूजा-अर्चना की और बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की पुष्टि करते हुए कहा कि 28 दिसंबर से ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। नव वर्ष के अवसर पर मंदिर प्रशासन ने भारी भीड़ का अनुमान लगाया था और स्थिति को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए कदम उठाए थे। मिश्रा ने बताया, “सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और शाम चार बजे तक साढ़े तीन लाख श्रद्धालु आ चुके थे। संख्या लगातार बढ़ रही है और श्रद्धालु अब भी दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं।”

PunjabKesari 
बाबा काल भैरव मंदिर में उमड़ी भीड़ 
मंदिर प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें 31 दिसंबर और एक जनवरी को बाबा के ‘स्पर्श दर्शन' पर रोक, गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध और तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसल ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पांच सेक्टर बनाए गए हैं और 45 ड्यूटी स्थल तैयार किये गए हैं। शहर भर के प्रमुख मंदिरों और घाटों पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें बाबा काल भैरव मंदिर व संकट मोचन मंदिर शामिल हैं, जहां क्रमशः 11 और आठ ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं।

PunjabKesari 
मथुरा, वृन्दावन में भक्तों ने लिया बांकेबिहारी का आशीर्वाद
मिश्रा ने बताया कि नव वर्ष के जश्न में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), जल पुलिस और प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) समेत विशेष बल विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं। आपात स्थिति में 12 त्वरित प्रतिक्रिया दल किसी भी आपदा या दुर्घटना पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं। मथुरा में नववर्ष की पूर्व संध्या एवं साल के पहले दिन मथुरा, वृन्दावन के मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। नववर्ष के पहले दिन ही बांकेबिहारी का आशीर्वाद पाने के लिए केंद्रीय मंत्री (सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले) अनुराम ठाकुर भी बुधवार को वृन्दावन पहुंचे। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। जिले के गोवर्धन में दानघाटी मंदिर के पुजारी पवन कौशिक ने बताया कि करीब सात से आठ लाख श्रद्धालुओं ने पहाड़ी की परिक्रमा में हिस्सा लिया, जिससे पूरे दिन मंदिर में भीड़ रही। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!