Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Jun, 2023 05:56 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद शामली (Shamli) में एआरटीओ ऑफिस (ARTO Office) पर दलालों ने कब्जा जमा लिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमे दलाल (Broker) एआरटीओ ऑफिस पर कार्यालय...
Shamli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद शामली (Shamli) में एआरटीओ ऑफिस (ARTO Office) पर दलालों ने कब्जा जमा लिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमे दलाल (Broker) एआरटीओ ऑफिस पर कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की मौजूदगी में खुद सरकारी स्टाम्प उठाकर फ़ाइल पर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, पूरा मामला जनपद शामली का है। जहां पर एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी मे एआरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल आरटीओ ऑफिस के अंदर कार्यालय में सरकारी स्टाम्प उठाकर फाइलों पर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और सामने बैठे सरकारी कर्मचारी दलाल को रोकने टोकने की जहमत तक नहीं उठा रहा है। वायरल वीडियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की एआरटीओ ऑफिस दलालों का अड्डा बना हुआ है, जहां पर दलालों का बोलबाला है।

वायरल वीडियो में आरटीओ ऑफिस में अंदर खुद ही सरकारी स्टाम्प उठाकर फ़ाइल पर लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं उसके सामने मौजूद आरटीओ ऑफिस के कर्मचारी बिल्कुल भी उसे रोकने टोकने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। वहीं एक दलाल सरकारी फाइलों को टटोलता हुआ भी दिखाई दे रहा है। इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एआरटीओ ऑफिस पर किस कदर दलालों का कब्जा है और बेरोकटोक बिना किसी खौफ के कहीं पर भी कुछ भी उठा सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वायरल वीडियो पर क्या आरटीओ द्वारा क्या संज्ञान लिया जाता है।