शाइस्ता परवीन घोषित हुई माफिया...CM योगी ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 May, 2023 07:09 PM

shaista parveen declared mafia cm yogi strongly targeted

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ एफआईआर द...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

CM योगी बोले- 'जाति, मजहब का नहीं सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का अवसर है निकाय चुनाव'

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने बाराबंकी पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि, मौजूदा निकाय चुनाव जाति...

आजम खान बोले- 150 करोड़ के देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था, इसलिए सदस्यता रद्द की

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव के प्रचार में अपने दम पर जुटे हैं। वह लगातार जनसभाएं कर लोगों से सपा प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील कर रहे हैं...

सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट पर FIR, लिखा- 'अभी नस्ल खत्म नहीं हुई, गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा अली अभी जिंदा है'

प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या (Murder) के लिए "बदला" लेने की सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक साइबर अपराध स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी।

शिवपाल यादव का बड़ा आरोप, बोले- अधिकारियों के बूते चुनाव जीतना चाहती है BJP

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अधिकारियों के बल पर निकाय चुनाव जीतना चाहती है। यादव ने सपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा...

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- पंचर बन जाएगी और साइकिल चल पड़ेगी, कमल मुरझाया तो नहीं खिलेगा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचर तो बन जाता है। साइकिल फिर दौड़ जाती है लेकिन एक बार कमल का फूल मुरझा जाए तो फिर खिलता नहीं है। और समय तय है कि भाजपा की विदाई हो जाएगी।

स्मृति ईरानी बोलीं- ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी

अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो...

क्या सतीश चंद्र मिश्रा को मायावती ने BSP में कर दिया साइड लाइन? राजनीतिक गलियारों में उठ रहे सवाल

लखनऊ (अश्वनी सिंह): बसपा सुप्रीमो मायावती के सबसे करीबी और बसपा के दूसरे नंबर के हैसियत रखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र चुनावी मौसम में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, सतीश चंद्र मिश्र कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारकों में भी शामिल नहीं है...

CM योगी ने अपराधियों पर बोला हमला, कहा- 'हमने माफियाओं की गर्मी निकालकर प्रदेश के माहौल को कर दिया ठंडा'

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!