बारिश के कारण स्कूल में भरा पानी, महिला टीचर ने कुर्सियों से पुल बनवाकर स्कूल में किया प्रवेश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Jul, 2022 03:55 PM

school filled with water due to rain female teacher

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते मथुरा के एक सरकारी स्कूल में बारिश का पानी इतना भर गया कि स्कूल के अंदर जाने के लिए महिला टीचर ने कुर्सियों का पुल बनवाया..

मथुराः उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते मथुरा के एक सरकारी स्कूल में बारिश का पानी इतना भर गया कि स्कूल के अंदर जाने के लिए महिला टीचर ने कुर्सियों का पुल बनवाया, जिस पर चढ़ कर वह स्कूल के अंदर गई। कुर्सियों का पुल बनाने के लिए टीचर ने बच्चों की मदद ली।

बता दें कि यह मामला मथुरा के बलदेव ग्राम पंचायत दघेटा का है। यहां पर एक प्राथमिक सरकारी स्कूल है। जिसके सामने कुछ दिनों से रास्ता बनाने का काम चल रहा है। जिसमें रोड़ को ऊंचा करने के लिए मिट्टी डाली गई है। जिससे रोड स्कूल से ऊंचा हो गया। इस वजह से जब भी बारिश होती है, स्कूल के अंदर बरसात का पानी भर जाता है। अब कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण स्कूल में काफी मात्रा  में पानी भर गया, जिससे स्कूल तालाब की तरह लगने लगा। जिसे देखकर स्कूल की एक महिला अध्यापिका ने स्कूल के बच्चों को कुर्सियां लेकर आने को कहा और उन्हें गेट पर एक लाइन में लगा कर उस पर चढ़कर स्कूल के अंदर आई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।  

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह मामला सामने आने पर स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने यह कहते हुए टीचर का बचाव किया कि उन्हें स्किन एलर्जी है। जिसकी वजह से टीचर ने अंदर आने के लिए बच्चों की मदद ली। उनका कहना है कि हमारे बाकी टीचर पानी से ही गुजर कर स्कूल के अंदर आए हैं। प्रिंसिपल सुजाता सिंह ने बताया, ''स्कूल में कुल 222 छात्र छात्राएं हैं। जिनके लिए  7 टीचर तैनात हैं। इसमें से 4 महिला टीचर और 3 पुरुष टीचर हैं।

PunjabKesari

पानी भरने से स्कूल में फैली गंदगी
स्कूल में पानी भरने की समस्या को लेकर टीचर काफी परेशान है। उनका कहना है कि यह समस्या काफी समय से चल रही है और स्कूल में पानी भरा रहने से गंदगी फैलने लगती है। जिससे बीमारी फैलने का डर भी रहता है। इसी संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल के सामने रोड़ को ऊंचा करने का काम चल रहा। जिसके कारण स्कूल में पानी भर जाता है लेकिन इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!