School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 8वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद, जारी रहेगी ऑनलाइन क्लास

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Dec, 2022 01:31 AM

school closed schools up to 8th in noida will remain closed till january 1

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

नोएडा, School Closed: गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी
डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा आदेश जारी किया गया है। सिंह ने बताया, ‘‘आदेश के अनुसार, आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी, 2023 तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेंगी। सभी प्रधानाध्यापक आदेश का पालन करें।'' आदेश की कॉपी सभी प्रधानाचार्यों को भेज दी गई है। धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में उच्च शिक्षा केंद्रों सहित लगभग 1800 स्कूल हैं। हालांकि, इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- UP Weather today: बर्फीली हवाओं ने यूपी को गलन भरी ठंड से किया बेहाल, लखनऊ में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
                 
                 Crime News: '2 बीवियां छोड़ के जा चुकीं...' प्रेमिका की हत्या के बाद पूरी रात लाश के पास बैठा रहा शख्स

PunjabKesari
बीते दिनों स्कूलों का बढ़ाया गया था समय
गौरतलब है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में भी कुछ दिनों पहले ही बदलाव किए थे। इसके बाद बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही थी। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का निर्णय दिया है। 1 जनवरी के बाद भी स्कूल बंद रहेंगे या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें- किसान यूनियन का धरना-प्रदर्शन समाप्तः 129 किसानों को दोगुना वेतन और 270 को मिलेगी नौकरी

PunjabKesari
गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित
उधर, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 29 अक्टूबर यानी गुरुवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के साथ ही मान्यता पाने वाले निजी स्कूलों में भी 29 दिसंबर को सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!