Edited By Imran,Updated: 25 Apr, 2025 01:36 PM

सिकंदरपुर के रहने वाले सेना के जवान जितेंद्र सिंह की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। करीब चार महीने बाद आज पंजाब नेशनल बैक के सौजन्य से जिलाधिकारी द्वारा जितेंद्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ रूपये का चेक दिया गया।
बलिया ( मुकेश मिश्रा ) : सिकंदरपुर के रहने वाले सेना के जवान जितेंद्र सिंह की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। करीब चार महीने बाद आज पंजाब नेशनल बैक के सौजन्य से जिलाधिकारी द्वारा जितेंद्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ रूपये का चेक दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक द्वारा एक रक्षक योजना चलाई जाती है जिसमे सेना का कोई जवान को अगर उस बैंक में सेलरी एकाउन्ट है तो उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर बैंक द्वारा उसे एक करोड़ रूपये दिया जाता है। आज जितेंद्र सिंह जो बलिया के रहने वाले थे उनको एक करोड़ रूपये दिया गया।
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रबंधक का कहना है कि सेना के जवान या किसी भी नियमित कर्मचारी का सेलरी एकाउन्ट अगर उनके बैंक में है और उस ग्राहक की किसी प्रकार से मौत हो जाती है तो बैंक उस ग्राहक को एक करोड़ रूपये देता है आज उसी परिप्रेक्ष्य में जितेंद्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपये का चेक दिया जाता है।
सेना के मृत जवान जितेंद्र सिंह की पत्नी ने का कहना है कि इलूनाके पति कि मौत बीते चार जनवरी को जम्मू कश्मीर में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी।