Sarkari Naukri: यूपी के इस विभाग में 5000 पदों पर होगी भर्ती, CM योगी ने दी अनुमति

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Sep, 2025 12:42 PM

sarkari naukri recruitment will be done for 5000 posts

उत्तर प्रदेश में सरकारी बैंकों में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग में 5000 पदों भर्ती करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद सभी संस्थाओं को रिक्त पदों का ब्यौरा भेजने के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी बैंकों में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग में 5000 पदों भर्ती करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद सभी संस्थाओं को रिक्त पदों का ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के मुताबिक सिर्फ 50 जिला सहकारी बैंकों में ही लगभग 2200 पद रिक्त चल रहे हैं। अन्य सहकारी संस्थाओं को मिलाकर करीब 5000 पद रिक्त होने का अनुमान है। आइबीपीएस को भर्तियों से संबंधित अधियाचन उ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल द्वारा भेजा जाएगा। सभी संस्थाओं को रिक्तियों से संबंधित ब्यौरा सेवा मंडल को जल्द से जल्द दे देने के निर्देश दिए गए हैं।

आप बता दें कि यह भर्ती इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आइबीपीएस) की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगी। सहकारिता विभाग की संस्थाओं में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक, 50 जिला सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन, उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ आदि है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!