Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Aug, 2023 03:30 PM

Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जहां 22 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि शिक्षक एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर ....
(मिथिलेश कुमार)Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जहां 22 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि शिक्षक एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। शिक्षक ने अपने प्रेमजाल में फंसा कर 8वीं की छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसी दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल की धमकी दी। छात्रा ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की तो वह जान से मारने की धमकी भी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। वहीं, शिक्षक की इस करतूत से आसपास का माहौल खराब हुआ है और स्कूल के नामांकन संख्या में भी काफी गिरावट आई है।
शिक्षक ने शारीरिक संबंध बनाते समय बना ली अश्लील वीडियो
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां कक्षा 8वीं की छात्रा को उसके ही स्कूल में सहायक अध्यापक राजेश कुमार नामक शख्स ने पहले उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके बाद छात्रा से बराबर शारीरिक संबंध बनाने लगा। शिक्षक के प्रेम जाल में फंसी छात्रा जब-जब उससे दूर होने की कोशिश की तो वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छात्रा को दूर नहीं देता था। छात्रा का आरोप है कि शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो भी आरोपी शिक्षक उसके ससुराल में पहुंच गया। छात्रा के पति को अपने और छात्रा के बीच चल रहे प्रेम संबंध की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि बगैर उसके मैं जिंदा नहीं रह पाऊंगा। कुछ दिनों बाद छात्रा मायके पहुंची तो आरोपी शिक्षक बराबर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा, जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी शिक्षक गर्भपात के लिए दबाव देने लगा, लेकिन गर्भपात के लिए वह तैयार नहीं हुई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए गठित की टीम
बताया जा रहा है कि 9 अगस्त 2023 को आरोपी शिक्षक छात्रा को अपने साथ किसी परिचित के घर ले गया, जहां उसने छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो छात्रा ने शोर मचाया। किसी तरह से वह मौके से भागने में सफल रही। पीड़िता ने 9 अगस्त को इसकी शिकायत धनघटा थाने में दर्ज कराई। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं इसकी भनक शिक्षक के परिजनों को मिली तो वह पीड़िता को जान माल की धमकी देते हुए मुकदमा वापस करने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता स्थानीय थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 22 अगस्त को पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दिया।