सफाईकर्मियों को 35-40 लाख का सुरक्षा बीमा, सीधे खाते में सैलरी, ₹5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा; CM Yogi ने खोला खुशियों का पिटारा, दिया डबल दिवाली गिफ्ट!

Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Oct, 2025 04:31 PM

sanitation workers will get security insurance of 35 40 lakh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं ....

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं। सफाई, संविदा कर्मचारी को अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं, बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे बैंक खाते में पैसा देगा। स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे। 

उन्होंने कहा कि जब बैंक खाते में कॉरपोरेशन से पैसा आएगा तो यह व्यवस्था करेंगे कि दुर्भाग्य से किसी सफाई कर्मचारी के साथ घटना-दुर्घटना हुई या वह आपदा की चपेट में आ गया तो बैंक से बात करेंगे कि बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उप्र के 80 हजार होमगार्ड को यह कवर दे दिया गया है। अब सफाई कर्मचारियों को इस व्यवस्था से जोड़ने जा रहे हैं। एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री ने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम में लघु फिल्म भी दिखाई गई। योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारत के महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा शासन के समय में सफाई कर्मचारियों का शोषण होता था। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!