Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 12:52 PM
![samajwadi party mp ziaur rahman barq fined rs 500](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_50_365812522ziaurrehmanbarq-ll.jpg)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रशासन ने सांसद बर्क को एक बार फिर 7 दिन का समय दिया है, ताकि वह जवाब दाखिल...
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रशासन ने सांसद बर्क को एक बार फिर 7 दिन का समय दिया है, ताकि वह जवाब दाखिल कर सकें। इसके साथ ही, बार-बार जवाब ना देने और साक्ष्य पेश ना करने के कारण एसडीएम वंदना मिश्रा ने सांसद पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
कार्यालय ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को 2 बार भेजा था नोटिस
दरअसल, संभल के विनिमय क्षेत्र कार्यालय ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को दो बार नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे पूछा गया था कि वह बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण क्यों कर रहे हैं। हालांकि, कई बार तारीख मिलने के बावजूद सांसद बर्क की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया।
एसडीएम ने सांसद पर 500 रुपए का लगाया जुर्माना
बीती 4 फरवरी को भी सांसद बर्क अपना जवाब दाखिल नहीं कर पाए थे। इसके बाद एसडीएम वंदना मिश्रा ने 10 फरवरी को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी तारीख तय की थी। लेकिन सांसद के अधिवक्ता ने पेश होकर और समय की मांग की। इस पर एसडीएम ने सांसद पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया और 17 फरवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है।
सांसद को अब 17 फरवरी तक जवाब देने की दी गई है मोहलत
एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सांसद को पहले से ही पर्याप्त समय दिया गया था। बावजूद इसके, जवाब और साक्ष्य नहीं दिए गए। सांसद के अधिवक्ता ने फिर से समय मांगा, तो जुर्माना लगाया गया और अब 17 फरवरी तक जवाब देने की मोहलत दी गई है। इस पूरे मामले में सांसद का जवाब आने के बाद प्रशासन यह तय करेगा कि आगे की कार्रवाई क्या होगी।