"मिशन सिंदूर की शपथ लिए":  प्रयागराज के साईं ब्रदर्स का भारतीय सेना को समर्पित भावपूर्ण गीत का हुआ विमोचित

Edited By Imran,Updated: 15 May, 2025 01:39 PM

sai brothers soulful song dedicated to indian army released

हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालातों में भारतीय सेना के शौर्य औरसाहस को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयागराज के नन्हे बाल कलाकार साईं ब्रदर्स द्वारा एक प्रेरणादायक गीत "मिशन सिंदूर की शपथ लिए" तैयार किया गया है। यह गीत भारतीय सेना के...

प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रजा ): हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालातों में भारतीय सेना के शौर्य औरसाहस को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयागराज के नन्हे बाल कलाकार साईं ब्रदर्स द्वारा एक प्रेरणादायक गीत "मिशन सिंदूर की शपथ लिए" तैयार किया गया है। यह गीत भारतीय सेना के जवानों की वीरता, समर्पण और त्याग को समर्पित है।
PunjabKesari
इस गीत का भव्य विमोचन राजेश मिश्रा जी (डिप्टी कमिश्नर) के कर कमलों द्वारा किया गया। डिप्टी कमिश्नर राजेश मिश्रा ने खास बातचीत में कहा कि इतने कम उम्र के बच्चों ने जो गीत बनाया है वह बेहद खास है और अलग है। इस गीत के माध्यम से साईं ब्रदर्स ने यह सिद्ध किया है कि देशभक्ति की भावना उम्र की मोहताज नहीं होती। प्रयागराज की इस युवा प्रतिभा का यह प्रयास देशवासियों को गर्व से भर देता है।

गीत का सृजन और गायन साईं ब्रदर्स ने किया है, जबकि संगीत संयोजन अशित साईं द्वारा किया गया है। गीत की खास बात यह है कि इस गीत को कंपोज, म्यूजिक और गायन बेहद कम उम्र के नन्हे बच्चों ने किया है। 13 साल के अशित और 7 साल के आरव साईं ने महज दो दिनों के अंदर इस गीत को बनाया है और खुद की आवाज से गाया है। गीत में बहादुर बालिकाओं सोफिया कुरैशी और ब्योमिका सिंह की वीरता का भी विशेष उल्लेख किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है।
PunjabKesari
"मिशन सिंदूर की शपथ लिए" गीत भारतीय सेना के प्रति सम्मान, श्रद्धा और समर्थन का प्रतीक है। यह गीत न केवल एक संगीत रचना है, बल्कि एक भावनात्मक संदेश भी है जो हर भारतवासी के हृदय को छूता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!