UP में घटे कोरोना संक्रमण के मामले, रिकवरी दर बढ़कर 96.74 प्रतिशत हुई

Edited By Umakant yadav,Updated: 11 Jan, 2021 06:10 PM

reduced corona infection cases in up recovery rate increased to 96 74 percent

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी के बीच रिकवरी दर बढ़कर 96.74 प्रतिशत हो गई है और 24 घंटे में 516 संक्रमित मिले हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी के बीच रिकवरी दर बढ़कर 96.74 प्रतिशत हो गई है और 24 घंटे में 516 संक्रमित मिले हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,23,225 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,54,40,392 सैम्पल की जांच की गयी है। 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 516 नए मामले आये हैं। प्रदेश में 10,864 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 4,061 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,045 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.74 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,74,312 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,134 क्षेत्रों में 5,05,132 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,03,264 घरों के 15,16,84,376 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है। 

प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर आज पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, इसके बाद फ्रंट लाइन कर्मियों जैसे पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और सशक्त बलों के अधिकारी व कर्मचारी तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 50 वर्ष से कम आयु वाले जो किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं उनको वैक्सीन लगायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पुन: सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर उपचार किया जा रहा है। आरोग्य मेले के तहत ओपीडी सेवा, विभिन्न रोग से सम्बन्धित जानकारी आवश्यक जांच, उपचार एवं संदर्भन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मेले में आईसीडीएस भी प्रतिभाग करता है जिसमें महिलाओं व बच्चों के पोषण से संबधित सूचनाएं उपलब्ध करायी जाती है। मेले के अन्तर्गत अब तक 2,62,701 लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया है तथा 6,214 लोगों को हाई सेन्टर के लिये भेजा गया है।

प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत आयुष्मान भारत योजना के 24,870 गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!