यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP की सेंधमारी का सिलसिला जारी...अतीक की पत्नी शाइस्ता की मददगार है महिला मुंडी पासी बेनाब, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 May, 2023 06:59 AM

read 10 big news of up

यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीकों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कील कांटे दुरुस्त कर रही है। इसके साथ ही दूसरी पार्टियों में सेंधमारी भी की जा रही है, इस मुकाबले में भाजपा बाजी मारती दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार...

लखनऊ: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीकों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कील कांटे दुरुस्त कर रही है। इसके साथ ही दूसरी पार्टियों में सेंधमारी भी की जा रही है, इस मुकाबले में भाजपा बाजी मारती दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके सचान भाजपा शामिल हुए हैं। 

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की मददगार है महिला मुंडी पासी, पुलिस के हाथ लगी तस्वीर

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को अब अतीक पत्नी शाइस्ता परवीन क तलाश है। कई दिन बीत जाने के बाद भी शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं इस बीच शाइस्ता परवीन की मददगार महिला डॉन मुंडी पासी की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है। अब तक पुलिस के पास मुंडी पासी की तस्वीर नहीं थी। मुंडी पासी धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर है।

'मेरे हाथ से हुई थी एक हत्या', भरे मंच पर बृजभूषण सिंह ने कबूली गोली चलाने की बात

लखनऊ: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगााएं हैं। बृजभूषण शरण सिंह लगातार इन आरोपों के जवाब दे रहे हैं। इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने भरे मंच पर हत्या करने की बात कबूली है। 

वाराणसी: भाजपा प्रत्याशी का अवैध असलहे के साथ वीडियो वायरल, उम्मीदवार अभिजीत भारद्वाज पहले भी जा चुका है जेल

वाराणसी: नगर निकाय चुनाव के वार्ड नम्बर 55 प्रह्लादघाट के भाजपा प्रत्याशी अभिजीत भारद्वाज उर्फ लकी भारद्वाज का अवैध असलहे के साथ CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पने एक अन्य साथी के साथ अवैध असलहा लेकर गाड़ी पर बैठकर कमर में खोंसते हुए नजर आ रहा है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- 'अहंकार से भरी भाजपा को कर्नाटक चुनाव के नतीजे दिखायेंगे आईना'

इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के नतीजे अहंकार से भरी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को आइना दिखायेंगे। 

UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में गरजे सीएम योगी, बोले- 'अब रंगदारी ना फिरौती, यूपी नहीं है किसी की बपौती'

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh) में निकाय चुनाव (Municipal election) प्रचार के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ (Mayawati) -बबुआ (Akhilesh Yadav) हो या भाई (Rahul Gandhi)- बहन (Priyanka Gandhi) की जोड़ी, इन्होंने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया था।

'मैं क्या शिलाजीत की रोटियां खाता था'...यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण सिंह ने ये क्या बोल दिया
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बृजभूषण सिंह इन आरोपों पर जवाब देते हुए खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। बीजेपी सांसद कई बार सफाई दे चुके हैं कि वह निर्दोश हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में यौन शोषण के आरोपों पर सफाई देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि क्या मैं शिलाजीत की रोटियां खाता था।

प्रतापगढ़ में CM बोले- विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी, चुनाव में होगी भाजपा की शानदार जीत
प्रतापगढ़ (बृजेश कुमार): उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने की पूरी बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले रखी है। इसी के चलते सीएम योगी आज प्रतापगढ़ जिले में पहुंचे है। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा है। जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां पर सीएम चुनावी जनसभा को सबोधित करेंगे।

रामपुर में बोले आजम खान, कहा- 'हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं, जब तक सिर पर नीला आसमान... '

रामपुर (रवि शंकर): समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान इन दिनों रामपुर के नगर पालिका परिषद के चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर आज आजम खान ने रामपुर में पैदल मार्च किया और पैदल चलकर घर-घर, दुकान-दुकान जाकर सपा प्रत्याशी फातिमा जबी के लिए वोट की अपील की। इसी दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

यूपी के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, राजस्‍थान में चक्रवात की स्थिति का UP में पड़ा असर

लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में प्रभावी चक्रवात के चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केन्‍द्र के वैज्ञानिक मोहम्‍मद दानिश ने बताया कि पाकिस्‍तान पर बने विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में चक्रवात की स्थिति का उत्तर प्रदेश के मौसम पर व्‍यापक असर पड़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!